ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
पद के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री, बी आर्क, बी टेक, बीई, एमएससी,एमई, एमटेक, एमबीए, पीजीडीएम, एमसीए, पीजीडीबीए की डिग्री।
एज लिमिट
न्यूनतम : 24 साल
अधिकतम 40 साल
एससी, एसटी : 5 साल की छूट
ओबीसी : 3 साल की छूट
दिव्यांग : 10 साल की छूट
आवेदन फीस
सामान्य, अन्य पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर : 1000 रुपए
अन्य : 175 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन रिटन एग्जाम
पर्सनल इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी
एमएमजीएस II: 64820 – 93960
एमएमजीएस III: 85920 – 105280
एग्जाम शेड्यूल
100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे
•इनके लिए 100 मार्क्स दिए जाएंगे।
•2 घंटे का टेस्ट होगा।
•आरक्षित वर्ग के लिए •30% और सामान्य वर्ग के लिए 35% क्वालिफाइंग मार्क्स होंगे।
एग्जाम पैटर्न :
सब्जेक्ट- प्रश्नों की संख्या
-कुल अंक- टाइम ड्यूरेशन
इंग्लिश लैंग्वेज
25- 25- 30 मिनट
जनरल अवेयरनेस
25- 25- 30 मिनट
प्रोफेशनल नॉलेज
50- 50- 60 मिनट
टोटल -100- 100- 120 मिनट
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट iob.in पर जाएं। nहोमपेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। nआवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें। nरजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें। nफीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।