ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 110 कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल हुए हैं।
जारी रिजल्ट में डिप्टी कलेक्टर के 13 सफल कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। इनमें 5 महिला जबकि 8 पुरुष कैंडिडेट्स हैं। आयोग ने अभी 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट जारी किया है। 13 प्रतिशत पद अभी होल्ड पर रखे हैं। जारी रिजल्ट में देवांशु शिवहरे टॉपर बने हैं। देवांशु को 1685 में से 953 अंक मिले हैं। लड़कियों में हर्षिता दवे ने टॉप किया है। उन्हें कुल 893.75 मार्क्स मिले। उनकी ओवरऑल रैंक 5 है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। 110 पदों के लिए हुए एग्जाम में 3 हजार से ज्यादा उम्मीदवार बैठे थे। 110 पदों में से 87 फीसदी फॉर्मूले में 102 पद रखे गए हैं, जिसमें 306 उम्मीदवार सफल रहे थे। वहीं, 13 फीसदी प्रोविजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल 8 पद रखे हैं। इसके लिए 33 उम्मीदवार सफल रहे थे।
हाईकोर्ट के फैसले से होल्ड हुए 13% पद
साल 2019 से पहले एमपी में सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 14%, एसटी को 20% और एससी को 16% आरक्षण दिया जाता था। बाकी बचे 50% पद अनरिजर्व्ड कैटेगरी से भरे जाते थे। यानी आरक्षण की सीमा 50% थी। 2019 में तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी कर दिया। इससे आरक्षण की सीमा बढ़कर 63 फीसदी हो गई। आरक्षण की बढ़ाई गई इस सीमा को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट ने 20 जनवरी 2020 को 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण देने के फैसले पर रोक लगा दी। कोर्ट ने आदेश में कहा कि भर्तियों में ओबीसी को पहले की तरह 14 फीसदी आरक्षण दिया जाए।