ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर सहित कुल 1732 पदों को भरा जाएगा।
इसके लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया 06 अक्तूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 05 नवंबर तक आवेदन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। इस भर्ती की ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा का आयोजन संभावित रूप से दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा।
विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की पूरी जानकारी दी जाएगी।
देखें रिक्तियां
पद का नाम-रिक्तियों की संख्या
उप निदेशक (वास्तुकार)- 04
•उप निदेशक (जनसंपर्क)- 01
•उप निदेशक (योजना)- 04
•सहायक निदेशक (योजना)- 19
••सहायक निदेशक (वास्तुकार)- 08
•सहायक निदेशक (लैंडस्केप)- 01
•सहायक निदेशक (सिस्टम)- 03
••सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल)-10
•सहायक कार्यकारी अभियंता (विद्युत)-03
••सहायक निदेशक (मंत्रालय)-15
•विधि सहायक- 07
•योजना सहायक- 23
•वास्तुकला सहायक -09
•प्रोग्रामर- 06
••जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 104
••जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल)- 67
•अनुभागीय अधिकारी (बागवानी)- 75
•नायब तहसीलदार- 06
•जूनियर अनुवादक (राजभाषा)- 06
•सहायक सुरक्षा अधिकारी (गैर-मंत्रालयी) -06
•सर्वेक्षक- 06
••स्टेनोग्राफर ग्रेड – ‘डी’ 44
•पटवारी- 79
जूनियर सचिवालय सहायक- 199
•माली- 282
••मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर-मंत्रालयी)- 745
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाएं।
•होमपेज पर “Jobs/Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
•नए उम्मीदवारों को सबसे पहले New Registration करना होगा।
•इसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य बेसिक जानकारी भरनी होगी।
•रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
•अब पद के अनुसार Application Form भरें (शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण आदि)।
•मांगे गए दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को स्कैन करके अपलोड करें।
नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई आदि माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
•सभी जानकारी सही तरीके से भरने और शुल्क भुगतान के बाद Final Submit करें।
•आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में एडमिट कार्ड डाउनलोड और अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सके।