ब्लिट्ज ब्यूरो
इटली से हार्दिक शुभकामनाएं
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने एक्स पर लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया फोन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया। उन्होंने उनके 75वें जन्मदिन से पहले उन्हें शुभकामनाएं दीं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी है। ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उन्होंने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने में प्रधानमंत्री के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति पुतिन का बधाई संदेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। पुतिन ने मॉस्को और नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान की सराहना की।
न्यूजीलैंड से पीएम मोदी को नमस्कार
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश साझा कर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र पीएम मोदी को नमस्कार।
नेतन्याहू ने ‘अच्छे दोस्त’ की प्रशंसा की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हार्दिक बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और भारत-इजरायल के बीच बढ़ते संबंधों की सराहना की। सार्वजनिक रूप से शेयर किए गए एक संदेश में नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताया और भारत की प्रगति को आकार देने में उनके नेतृत्व की दिल खोलकर प्रशंसा की।
ऑस्ट्रेलिया से अल्बनीज का वीडियो मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ इतनी गहरी दोस्ती पर गर्व है। हम ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के अविश्वसनीय योगदान के लिए हर दिन आभारी हैं। मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा करता हूं।
जन्मदिन मुबारक : राहुल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन मुबारक हो। मैं प्रधानमंत्री की अच्छी सेहत की कामना करता हूं।
खरगे ने पीएम को दी बधाई
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। खरगे ने कहा, पीएम को लंबी उम्र और अच्छी सेहत मिले।
बिल गेट्स की शुभकामनाएं
माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। आप इसी तरह मजबूती के साथ भारत का नेतृत्व करते रहें।