ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज 75वां जन्मदिन है। मैं देश के कारोबारी समुदाय, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अंबानी परिवार की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। मेरी इच्छा है कि वह 2047 तक देश के प्रधानमंत्री रहें, जब भारत की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे। आज हम भारतवासियों के लिए लिए पर्व का दिन है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहले गुजरात को औद्योगिक राजधानी बनाया और अब वह पूरे भारत की कायापलट कर रहे हैं। यह संयोग नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी का अमृत महोत्सव भी तब आया है, जब देश की आजादी का अमृत काल चल रहा है। जीवेत शरद: शतम्। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर ने खुद पीएम नरेंद्र मोदी को अवतार पुरुष के तौर पर भेजा है ताकि वे हमारे देश का नेतृत्व करें।
मैंने आज तक ऐसा नेता नहीं देखा है, जो इस तरह बिना थके और बिना रुके काम करता हो। मैं देश भर के लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
जोशी बोले, चिरंजीवी भव:
बीजेपी की पहली पीढ़ी के नेताओं में शामिल डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर लिखा, चिरंजीवी भव:! जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडिडेट घोषित किया गया था। तब वाराणसी से मुरली मनोहर जोशी ही सांसद थे। तब उन्होंने ही पीएम मोदी के लिए वाराणसी सीट खाली की थी। मुरली मनोहर जोशी की उम्र 91 साल है। वर्तमान में वह अटल-आडवाणी के जमाने के बड़े चर्चित नेता हैं।
प्रणाम गुरुजी….फिर खाया प्रसाद
नगालैंड बीजेपी के नेता टेम्जेन इम्ना अलोंग ने एक्स पर अनूठे अंदाज पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा कि टी-मैन सदैव आपके चरणों में, जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। नेफ्यू रियो सरकार में पर्यटन उच्च शिक्षा मंत्री अलोंग ने एक अन्य पोस्ट में जन्मदिन मनाने की जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने मिठाई खाने की जानकारी भी दी। अलोंग अपनी रोचक पोस्ट के लिए चर्चा में रहते हैं।
संजय जोशी ने क्या कुछ लिखा
लंबे वक्त पर नरेंद्र मोदी के कंधे से कंधा मिलकर गुजरात में काम करने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्हाेंने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिवस की कोटिशः शुभकामनाएं! आपके जन्मदिवस के इस सुअवसर पर प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ व दीर्घायु रहें और इसी तरह हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।