ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका आया है। 117 साल पुराने पंजाब एंड सिंध बैंक ने क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के 190 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को स्केल एम एमजीएस -II पर रखा जाएगा और उन्हें 64,820 रुपये से 93,960 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। उम्मीदवार punjabandsind.bank .in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए
आयु सीमा
बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के बाद 25 अक्टूबर तक उसकी प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी 10 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष तय की गई है। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 सितंबर 1990 से पहले और 1 सितंबर 2002 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
क्या होनी चाहिए योग्यता
क्रेडिट मैनेजर पद के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है, जिसमें 60% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 55%) होने चाहिए। साथ ही सीए, सीएमए, सीएफए या एमबीए (फाइनेंस) जैसी प्रोफेशनल डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं, एग्रीकल्चर मैनेजर पद के लिए कृषि, बागवानी, डेयरी, वेटरनरी साइंस, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या पिसिकल्चर में स्नातक होना अनिवार्य है, जिसमें 60% अंक (एससी/एसटी/ ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) होने चाहिए।
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 850 रुपये + टैक्स और चार्जेस, जबकि एससी,एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए केवल 100 रुपये टैक्स और चार्जेस रखा गया है। भर्ती में कुल 190 पद शामिल हैं। इनमें क्रेडिट मैनेजर के 130 पद और एग्रीकल्चर मैनेजर के 60 पद घोषित किए गए हैं।