ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। गुजरात स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने दिव्यांगों के लिए कंडक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ओजस पोर्टल ojas.gujarat.gov.in या gsrtc.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस भरने की तारीख 3 अक्टूबर रहेगी। ये भर्ती दिव्यांग कोटे के तहत की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं पास
कंडक्टर लाइसेंस होना चाहिए।
फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
कंप्यूटर नॉलेज वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 33 साल
आरक्षित उम्मीदवार : 43 साल (पुरुष)
आरक्षित उम्मीदवार : 45 साल (महिला)
सैलरी
26,000 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एग्जाम पैटर्न
सब्जेक्ट मार्क्स
जनरल नॉलेज, गुजरात हिस्ट्री, जियोग्राफी 20
रोड सेफ्टी 10
गुजराती ग्रामर 10
इंग्लिश ग्रामर 10
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग 10
जीएसआरटीसी इंफॉर्मेशन, टिकिट एंड फेयर कैलकुलेशन 10
मोटर व्हीकल एक्ट, फर्स्ट एड, कंडक्टर ड्यूटीज 10
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 20
टोटल 100
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ओजस पोर्टल ojas.gujarat.gov.in या gsrtc.in पर जाएं।
अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।