ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी और रिसर्च फील्ड में रुचि रखने वाले युवा डीआरडीओ के साथ काम करने का शानदार चांस पा सकते हैं। जी हां, हाल ही में भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने नई अप्रेंटिसशिप भर्ती की घोषणा की है जिसके लिए 195 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा। इस भर्ती का विज्ञापन फिलहाल रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। जल्द ही ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo. gov.in पर भी नोटिफिकेशन उपलब्ध होगा।
जो उम्मीदवार फ्रेशर्स हैं और अनुभव लेना चाहते हैं, खासतौर से उनके लिए यह बढ़िया अपॉर्चुनिटी है। डीआरडीओ यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के लिए शुरू करेगा जिसके लिए 28 अक्टूबर तक आवेदन दिए जा सकेंगे।
पद की डिटेल्स
पद का नाम वैकेंसी
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 40 पद
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) nअप्रेंटिस -20 पद
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस- 135 पद।