ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फॉर्मर डोमेस्टिक क्रिकेटर मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। वे 37वें बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। इसका एलान मुंबई में बीसीसीआई ऑफिस में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम ) के बाद हुआ। मन्हास इस पद पर निर्विरोध चुने गए।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने X पर पोस्ट कर मिथुन मन्हास को बधाई दी। उन्होंने लिखा- मिथुन मन्हास आधिकारिक रूप से बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। मन्हास ने जम्मू कश्मीर से अंडर-15, अंडर-16 और अंडर-19 खेला। उन्होंने 3 साल जम्मू-कश्मीर के लिए अंडर-19 खेला। साल 1995 में उन्होंने लगभग 750 रन बनाए और देश के हाईएस्ट अंडर-19 स्कोरर बने। बाद में जम्मू-कश्मीर टीम के कैप्टन बने। इसी परफॉर्मेंस के चलते उनका सिलेक्शन नॉर्थ जोन के लिए हुआ।