ब्लिट्ज ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चल गया है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी के बीच प्रशासन ने रायाबुजुर्ग इलाके में अवैध मस्जिद को तोड़ा है। ऐसा बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन पर अवैध मस्जिद पिछले 10 साल से बनी हुई है। नोटिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद अब ध्वस्त किया जा रहा है।
राया बुजुर्ग में गुरुवार को सुबह 11 बजे यह कार्रवाई शुरू हुई। कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। कार्रवाई के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस की कई कंपनियां मौके पर मौजूद थीं।
राया बुजुर्ग में तालाब की भूमि पर अवैध तरीके से बनी हुई मस्जिद और एक मैरिज होम को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार यह निर्माण सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से किया गया है।
मस्जिद और उससे सटकर बनी मैरिज हॉल की इमारत को ढहा दिया गया। पुलिस और पीएसी की गाड़ियों के साथ ही दो बुलडोजर गांव में पहुंचे थे।
राममंदिर तक आरएसएस के गणवेशधारियों ने किया पथ संचलन