ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। पटना में भारतीय चुनाव आयोग ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों और आगामी रणनीति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 साल बाद मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम किया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में बिहार के बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के काम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार के 90217 बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र में वोटर लिस्ट को सफलतापूर्वक अपडेट किया है। उन्होंने बीएलओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके प्रयासों ने न केवल मतदाता सूची को दुरुस्त किया, बल्कि पूरे देश के अन्य बीएलओ को भी ये काम करने के लिए प्रेरित किया है।
सीईसी ने स्थानीय भाषाओं के प्रति सम्मान दिखाते हुए भोजपुरी और मैथिली में बिहार के लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व को उसी उत्साह से मनाने का आह्वान किया, जिस उत्साह से वे छठ पूजा और अन्य त्योहार मनाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अनिवार्य रूप से वोट डालें। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर यह चुनाव होना है, क्योंकि प्रदेश की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। सीईसी ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम बिहार के दौरे पर थी और उसने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजनीतिक दलों, प्रशासन, चुनाव अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ विस्तृत बैठकें कीं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 22 साल बाद मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम किया गया। वोटर लिस्ट में अगर नाम न आ पाया हो तो डीएम के पास अपील कर सकते हैं, वहां भी गलती होने पर सीईओ के पास अपील की जा सकती है। इसी तरीके से चुनाव में एक रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। उनका काम होता है, अपने क्षेत्र में सही से चुनाव कराना।
15 दिन में मिलेगा वोटर आईडी कार्ड
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार बड़ी पहल की गई है। सीईसी ने कहा कि सुनने में आता था कि वोटर आईडी कार्ड मिलने में देरी होती थी लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि वोटर को 15 दिन के अंदर उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।
एक बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे
बिहार में कुल 90 हजार बूथ रहेंगे, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटरों का नाम नहीं रहेगा। इससे वोटिंग में सहूलियत होगी। अब हर बूथ पर बिहार चुनाव 2025 से 100 फीसदी वेबकास्टिंग की जाएगी। बिहार में इस बार वोटों की गिनती भी नए सिस्टम से होगी।
ईवीएम की काउंटिंग में अगर कोई भी मिसमैच होगा तो ऐसी सभी वीवीपैट की गिनती होगी। इसी तरह से पोस्टल बैलेट की गिनती भी ईवीएम के आखिरी दो राउंड से पहले पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही आखिरी दो राउंड के ईवीएम की गिनती होगी।
छह व 11 नवंबर को मतदान, 14 को नतीजे
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी और संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।