ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत और ब्राजील के बीच एक बड़ा रक्षा समझौता होने की उम्मीद है। इसमें दोनों देश पैसे के बजाय एक दूसरे को हथियार और सैन्य सामान देने वाले हैं। खबरों के मुताबिक भारत ब्राजील से एंब्रेयर सी-390 मिलेनियम नाम का ट्रांसपोर्ट विमान खरीद सकता है। इसके बदले में ब्राजील भारत में बने हथियार और सिस्टम खरीदने वाला है। ब्राजील में भारत के राजदूत केनेथ दा नोब्रेगा ने कहा कि अभी इस बारे में बात चल रही है। आगे उन्होंने बताया की अगर भारत ब्राजील के विमान खरीदेगा, तो ब्राजील भी उतनी ही कीमत के हथियार भारत से खरीद सकता है।
सी-390 मिलेनियम भारत की मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट योजना का हिस्सा हो सकता है। यह विमान 26 टन तक का सामान ले जाने की योग्यता रखता है। बता दें कि हवा में दूसरे विमानों को ईंन्धन भी भरने में सक्षम है। यह छोटी या कच्चे रनवे पर भी आसानी से उतरने में सक्षम है। यह विमान भारत के हिमालयी इलाकों में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
ब्राजील को तेजस और प्रचंड
ब्राजील अपनी एयरफोर्स को और एडवांस बनाने के लिए भारतीय डिफेंस प्रोडक्शन में अपना इंटरेस्ट दिखा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील तेजस एमके1ए फाइटर जेट को अपने सैब ग्रिपेन फाइटर बेड़े के साथ शामिल कर सकता है। ब्राजील की वायुसेना के चीफ लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर मार्सेलो कानिट्ज ने 2024 में कहा था कि ग्रिपेन हमारे पास रहेगा लेकिन तेजस भी दूसरे या तीसरे फाइटर प्लेन के रूप में हमारे पास रहना चाहिए। इसके अलावा ब्राजील भारत के लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड में भी दिलचस्पी दिखा रहा है।