ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की मासिक किस्त के रूप में 1250-1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खातों में उन्होंने कुल 1,541 करोड़ रुपए की रकम भेजी। इस मौके पर श्योपुर जिले में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इस बार का भाई दूज और दिवाली का त्योहार महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि भाई दूज के बाद से यानी अगले महीने से लाडली बहना लाभार्थी बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपए की जगह 1,500 रुपए डाले जाएंगे। सीएम ने कहा कि बहनों के लिए हमारी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।’
सीएम यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मेरी लाडली बहनों, भाई दूज के बाद आपके खातों में 1500 रुपए आने प्रारंभ होंगे।
राशि ट्रांसफर के साथ उन्होंने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बहनों के लिए हमारी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। ये आपका प्रेम ही है, जिससे मुझे आपकी खुशहाली के लिए सतत कार्य करने की ऊर्जा मिलती है।’
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्योपुर जिले को 532 करोड़ रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए उनका भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। साथ ही अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान किया।
किसानों से बोले- कुछ भी हो जमीन मत बेचना
यादव ने कहा कि अंतर-राज्यीय पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से श्योपुर क्षेत्र के किसानों को बहुत लाभ होगा और भविष्य में यह क्षेत्र कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा से आगे निकल जाएगा। उन्होंने किसानों से किसी भी हालत में अपनी जमीन न बेचने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आने वाले वर्षों में यह जमीन कई गुना ज़्यादा कीमती हो जाएगी। ऐसे में किसानों के लिए समृद्धि का एक नया युग शुरू होने वाला है।’