ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद धनतेरस पर देशभर के सराफा बाजार खरीदारों से गुलजार रहे। आभूषणों के साथ सोने के सिक्क ों की मांग ज्यादा रही। इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक एक साल में पीली धातु की कीमत 51,000 रुपये या 62.65 फीसद बढ़ने के बावजूद धनतेरस पर 39 टन तक सोने को बिक्री हुई। यह पिछले धनतेरस पर बिके 35 टन सोने की तुलना में 11.42 फीसदी अधिक है।
संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता के अनुसार वैश्विक आर्थिक चुनौतियां, कई देशों में तनाव, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी व बहुमूल्य धातु की कीमतें और बढ़ने की आशंका से लोगों ने निवेश के लिए खरीदारी पर जोर दिया।
कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने बताया, युवा खरीदारों में 9 कैरेट से 18 कैरेट तक के हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा रही। सोने और चांदी के साथ धनतेरस पर देशभर के खुदरा बाजारों में करीब एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। कोडरेशन ऑफ – ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के सोने व चांदी के आभूषण बिके। अकेले दिल्ली में 10,000 करोड़ रुपये के आभूषण बिके, जो सालाना आधार पर 25 फीसदी अधिक है। 15,000 करोड़ के बर्तन एवं रसोई का सामान और 10,000 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल सामानों की बिक्री हुई। 12,000 करोड़ के ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, वाहन व 3,000 करोड़ के सजावटी सामान बिके।































