ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र-एक विद्यार्थी’ के तहत अपार आईडी यानी स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री आईडी वाले विद्यार्थियों को हवाई टिकट पर छूट की सुविधा देने जा रही है। विद्यार्थी अपार आईडी दिखाकर हवाई यात्रा में छूट पा सकेंगे। देशभर में 31.56 करोड़ विद्यार्थियों की अपार आईडी बन चुकी है।
शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत अपार आईडी योजना शुरू की है। इसमें स्कूल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विद्यार्थी अपार आईडी का उपयोग एअर इंडिया की ओर से दी जाने वाली विशेष रियायतों का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं। मंत्रालय की पहल का मकसद छात्र-छात्राओं की सहमति से यात्रा को सुलभ व किफायती बनाना है।
अपार आईडी विद्यार्थियों के लिए 12 अंकों की विशिष्ट डिजिटल पहचान है। इसे ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के रूप में जाना जाता है।































