ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार में बंपर जीत के बाद दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में शानदार जश्न मनाया गया। पीएम मोदी भी समारोह में पहुंचे। उन्होंने बिहारी स्टाइल में गमछा हिलाकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरा। इस दौरान उन्होंने प्रचंड जीत पर कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष को भी नसीहत दी। उन्होंने दावा किया कि हो सकता है कांग्रेस का एक और विभाजन हो जाए। आज जितने विधायक बीजेपी ने अकेले बिहार में जीते हैं, कांग्रेस पिछले 6 विधानसभा में नहीं जीत पाई।
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा जी बिहार से बहकर बंगाल तक पहुंचती है, बिहार ने बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता बना दिया है। बीजेपी पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज उखाड़ फेंकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 साल में बिहार तेज गति से बढ़ेगा, नए उद्योग लगेंगे, निवेश आयेगा, पर्यटन बढ़ेगा, तीर्थों का, ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प होगा। देश और दुनिया के निवेशकों से कहता हूं कि बिहार आपके स्वागत को तैयार है। दुनिया में बसे बिहार के लोगों से अपील की कि ये बिहार में निवेश का सबसे उपयुक्त समय है।
उन्होंने कहा कि भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया। इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहां की परंपरा और संस्कृति का आदर किया। सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे। इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे।
पीएम मोदी ने कहा- बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। बिहार ने फिर दिखाया है, ‘झूठ हारता है- जनविश्वास जीतता है’। भारत, अब सच्चे सामाजिक न्याय के लिए वोट कर रहा है। जहां हर परिवार को समानता, सम्मान और अवसर मिलता है और जहां अब तुष्टिकरण की कोई जगह नहीं। भारत के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं, तेज विकास चाहते हैं, विकसित भारत बनाना चाहते हैं।
बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है। अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।
पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं।
उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक ‘माई फार्मूला’ को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।































