आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। भारत की रक्षा तकनीक में एक बड़ी बढ़त देखने को मिली है। बेंगलुरु की प्राइम टूलिंग्स कंपनी ने पहला इंडिजिनस सॉलिड रॉकेट बूस्टर तैयार कर दिया है. यह खास तौर पर मैनपैड्स यानी मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बूस्टर 7.3 केएन का जबरदस्त थ्रस्ट देता है। मिसाइल को करीब मैक 2.87 की रफ्तार तक पहुंचा देता है। आवाज से लगभग तीन गुना तेज। ये तकनीक सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों में इस्तेमाल हो सकती है।
ऑटो पार्ट्स से मिसाइल टेक्नोलॉजी तक
प्राइम टूलिंग्स पहले प्रेस टूल्स और ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाती थी। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने मिसाइल प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी में बड़ा कदम रखा। एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, 3डी प्रिंटिंग और वैक्यूम ब्रेजिंग जैसी तकनीकों के सहारे कंपनी ने डुअल-बूस्टर फिलॉसफी पर काम किया। इसमें दो मोटर्स को सिंक किया जाता है जिससे उन्हें थ्रस्ट ज्यादा मिले। वहीं ईंन्धन कम खर्च हो. इसके अलावा मिसाइल को हवा में ज्यादा स्थिरता मिल सके।
डुअल-पल्स डिजाइन से रफ्तार
इस नए बूस्टर में डुअल-पल्स डिजाइन दिया गया है। इसका पहला स्टेज 7.3 केएन का पावरफुल थ्रस्ट पैदा करता है। मिसाइल को कुछ ही सेकेंड में मैक 2.87 की स्पीड दे देता है। रूस की इग्ला मिसाइल मैक 1.9 की और अमेरिका की स्टिंगर करीब मैक 2.2 की रफ्तार पकड़ती है। प्राइम टूलिंग्स का यह बूस्टर उनसे आगे निकलता दिख रहा है।
कम वजन, बेहतर क्षमता
इस बूस्टर का वजन 10 किलो से कम रखा गया है। इसे कंधे पर उठाकर फायर किए जाने वाले मैनपैड्स में लगाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि फ्यूल एफिशियंसी में इसे 25% तक बढ़त मिली है। इसके चलते मिसाइल की रेंज 6 से 8 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। इसका थर्मल मैनेजमेंट और फास्ट-इग्निशन सिस्टम हाई-जी टर्न के दौरान भी फेल नहीं होता।
टेस्टिंग में दिखी ताकत
कंपनी ने हाल ही में हॉट-फायर ट्रायल किए। इन टेस्ट्स का वीडियो भी जारी हुआ। इसमें दो ब्लू प्लाज्मा जेट्स एकदम सिंक में फायर करते दिखाई दिए। यही विजुअल इस टेक्नोलॉजी की स्थिरता और प्रिसिजन को साबित करता है। इससे पहले अक्टूबर 2025 में कंपनी 1-2 केएन क्लास मोटर का टेस्ट भी कर चुकी है।
नया मैनपैड्स आने वाला है
अफवाह थी कि प्राइम टूलिंग्स अपनी खुद की मैनपैड्स मिसाइल लाने वाली है। अब कंपनी का यह नया बूस्टर लगभग कन्फर्म कर देता है। भारत की अगली पीढ़ी की मैनपैड्स मिसाइलें जल्द ही सामने आ सकती हैं। यह बूस्टर नई मिसाइल फैमिली की रीढ़ साबित होने वाला है।
©2024 Blitz India Media -Building A New Nation































