ब्लिट्ज ब्यूरो
जोहानिसबर्ग। भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय रिश्तों में और गरमाहट लाते हुए मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता फिर शुरू करने का फैसला किया है। साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक बढ़ाने के लिए दोनों देश एफटीए बातचीत फिर शुरू करने पर सहमत हो गए हैं।
वहीं, भारत और कनाडा एक-दूसरे के यहां अपने-अपने दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, कानून-व्यवस्था से जुड़ी बातचीत आगे बढ़ाने और आपसी सहयोग मजबूत करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी-20 बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा के पीएम मार्क कार्नी की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं का व्यापार, रक्षा, अंतरिक्ष, निवेश, ऊर्जा, तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में रिश्ते और आगे बढ़ाने पर जोर रहा। दोनों नेताओं ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू करने का फैसला भी किया। बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरों को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी। कार्नी ने कानून-व्यवस्था से जुड़े संवाद में हो रही प्रगति का स्वागत किया। वहीं, दोनों के बीच व्यापार समझौते को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को बताया, एफटीए या व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते में कई रणनीतिक पहलू होते हैं और यह दोनों देशों के बीच विश्वास को दर्शाता है।































