ब्लिट्ज ब्यूरो
तेहरान। ईरानी नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी ने दावा किया कि उनके देश छोड़ने पर हमेशा के लिए रोक लगा दी गई है। उन्होंने अपने टीनएज जुड़वां बच्चों को जन्मदिन पर संदेश भेजते हुए यह बात कही है। वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से अपने बच्चों से नहीं मिली हैं। 53 साल की मोहम्मदी पिछले साल दिसंबर में मेडिकल लीव पर कुछ समय के लिए रिहा होने से पहले तीन साल से ज्यादा समय तक जेल में रहीं। उनकी लीगल टीम ने चेतावनी दी है कि उन्हें कभी भी दोबारा गिरफ्तार करके जेल भेजा जा सकता है, और वह देश नहीं छोड़ सकतीं।
भावुक संदेश
उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों, कियाना और अली रहमानी को उनके 19वें जन्मदिन पर संदेश में कहा, मैंने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था ताकि मैं आपके पास आ सकूं। लेकिन उन्होंने कहा, इस्लामिक रिपब्लिक ने दो तरह के ट्रैवल बैन जारी किए हैं और उन्हें लागू किया है, जिसमें एक ‘हमेशा के लिए ट्रैवल बैन’ भी शामिल है। कियाना और अली अपने पिता और नरगिस मोहम्मदी के पति तगी रहमानी के साथ पेरिस में रहते हैं, जो एक जाने-माने ईरानी एक्टिविस्ट भी हैं। उन्होंने भी लंबे समय तक जेल में समय बिताया था।
मोहम्मदी से इतना चिढ़ा क्यों है ईरान
मोहम्मदी को इस्लामिक रिपब्लिक में ह्यूमन राइट्स के लिए दो दशक की लड़ाई के लिए 2023 का नोबेल पीस प्राइज़ मिला और उन्होंने ईरानी कुर्दिश महिला महसा अमिनी की कस्टडी में मौत के बाद हुए 2022-2023 के प्रोटेस्ट का जोरदार सपोर्ट किया। उन्होंने मैसेज में कहा, ईरानी अधिकारी हमारे डॉक्यूमेंट्स पर ‘परमानेंट’ शब्द की मुहर लगाते हैं, जबकि वे खुद हर दिन उस सत्ता की गिरावट के डर में जीते हैं जो ईरान के लोगों के हाथों जरूर आएगी। यह तुरंत साफ नहीं हुआ कि बैन कब और किन हालात में लगाए गए थे।
11 साल से बच्चों से नहीं मिली हैं मोहम्मदी
वह 11 साल से अपने बच्चों से नहीं मिली हैं। मोहम्मदी को आखिरी बार नवंबर 2021 में अरेस्ट किया गया था। उन्होंने पिछले एक दशक का ज्यादातर समय जेल में बिताया है। वह जेल के बाहर भी अपनी बात पर अड़ी रहीं, इंटरनेशनल इवेंट्स में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान, इस्लामिक रिपब्लिक में सभी महिलाओं के लिए जरूरी हेडस्कार्फ पहनने से मना कर दिया। मोहम्मदी ने रेगुलर तौर पर उस मौलवी सिस्टम के खत्म होने की भी भविष्यवाणी की है जिसने 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान पर राज किया है।































