ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का डंका बज रहा है। हालिया आंकड़ों के अनुसार पिछले 30 दिनों में भारत के टॉप 10 सबसे अधिक लाइक किए गए पोस्ट में से अकेले पीएम मोदी के 8 अकाउंट हैं। खास बात या है कि इस लिस्ट में किसी अन्य का नाम दूर-दूर तक नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी के रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में श्रीमद्भगवद गीता भेंट करने वाली पोस्ट ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस पोस्ट को 2.31 लाख से अधिक लाइक्स मिले और इसकी पहुंच 6.7 मिलियन रही।
पीएम ने लिखा था, गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं। इसके अलावा, पुतिन के स्वागत वाली पोस्ट को भी 2.14 लाख लाइक्स मिले।
29 देशों के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर हुई सराहना
तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ओमान (प्रथम श्रेणी) से सम्मानित किया गया। उन्हें दुनिया के 29 देशों के सर्वोच्च सम्मान मिलने की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हुई।
श्रीराम मंदिर वाली पोस्ट की भी रही गूंज
धार्मिक व खेल से जुड़ी पोस्ट्स ने भी भारतीयों का दिल जीता। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में धर्म ध्वजारोहण उत्सव की पोस्ट को 1.4 लाख लाइक्स मिले। पीएम ने इसे इतिहास रचने वाला क्षण बताया। पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर महिला टीम को बधाई देने वाली पोस्ट को 1.47 लाख ने सराहा।































