ब्लिट्ज ब्यूरो
बनारस। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश के 18 मंडलों में जूनियर वर्ग में वाराणसी मंडल प्रथम रहा। वहीं, बरेली मंडल दूसरे और आगरा मंडल तीसरे स्थान पर रहा। ऐसे ही सीनियर वर्ग में भी वाराणसी मंडल प्रथम, प्रयागराज दूसरे और बरेली तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, अध्यापक संवर्ग में मेरठ मंडल ने पहला स्थान पाया। वाराणसी को दूसरा और आगरा को तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि प्राणी जगत में मनुष्य ही ऐसा प्राणी है जिसमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण होता है। हम सबका दायित्व है कि हम छात्रों को उनकी क्षमता के अनुरूप मार्गदर्शन प्रदान करें।
शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक चेतना सुव्यवस्थित जीवन का अनिवार्य तत्व है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रेरित करना चाहिए।































