ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एआईआर कंपनी के सीईओ रानी प्लौट ने अपना नया इलेक्टि्रक एयरक्राफ्ट पेश किया है, जिसका नाम है एयर वन । इसे ‘आसमान की स्पोर्ट्स कार’ भी कहा जा रहा है, जिसे खास तौर पर आम लोगों के निजी इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। आसान शब्दों में इसे एक उड़ने वाली कार भी कहा जा सकता है। यह एक पूरी तरह से इलेक्टि्रक एयरक्राफ्ट है जो वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग करने में सक्षम है, यानी इसे उड़ान भरने के लिए रनवे की जरूरत नहीं है। यह हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है। आइए आपको इसके बारे में खास बातें बताते हैं।
इसको उड़ाने के लिए आपको पारंपरिक पायलट बनने और जटिल ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होगी। इसका सॉफ्टवेयर कार चलाने जैसा आसान बनाया गया है। कंपनी ने इसे आम लोगों के लिए आसान बनाने के लिए इसमें खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है।
बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की तैयारी
आमतौर पर हवाई जहाज बहुत कम संख्या में बनाए जाते हैं, लेकिन रानी प्लौट इसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की तरह बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं। शुरुआत में साल भर में 60 यूनिट्स बनाने से लेकर इसे 1,000 यूनिट्स प्रति वर्ष तक ले जाने का लक्ष्य है। ठीक वैसे ही जैसे कारें फैक्ट्रियों में बनती हैं। रानी प्लौट का मानना है कि शहरों के ऊपर उड़ने वाली टैक्सियों का दौर अभी दूर है, क्योंकि लोग अपने घरों के ऊपर भारी चीजें उड़ते देखना पसंद नहीं करते।
सुरक्षा का पूरा इंतजाम
किसी भी विमान के लिए सबसे बड़ी चिंता सुरक्षा होती है। एयर वन को बहुत सुरक्षित बनाया गया है। इसमें 8 मोटर वाला सिस्टम है यानी कि इसमें 8 मोटर लगी हैं। अगर उड़ते समय कोई एक मोटर खराब भी हो जाए, तो भी यह विमान सुरक्षित तरीके से जमीन पर उतर सकता है। इसका डिजाइन क्वाडकोप्टर ड्रोन जैसा है, जो हवा में बहुत स्थिर रहता है और इसे संभालना आसान है।
यह किसके लिए है और कितनी दूर तक उड़ सकता है?
यह विमान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एडवेंचर पसंद करते हैं या जिन्हें नदियों, आईलैंड्स या बड़े फार्महाउसों के बीच सफर करना होता है। यह एक बार चार्ज होने पर करीब 1 घंटा उड़ सकता है। दूरी की बात करें तो यह 60 से 100 मील (लगभग 96 से 160 किलोमीटर) तक का सफर तय कर सकता है।
































