ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए बहुत अच्छी खबर है। तीन राज्यों में बड़ी संख्या में नौकरियां निकली हैं।
झारखंड में जेल वार्डर के लिए भर्ती
तीन राज्यों की लिस्ट में पहला राज्य झारखंड है जहां झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जेल वार्डर के लिए भर्तियां निकली हैं और ये भर्तियां 1,733 पदों पर हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो युवा इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि 8 जनवरी से प्रक्रिया शुरु हो गई है। ये भी बता दें कि आवदेन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 7 फरवरी है।
जो युवा अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले jssc.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वह आनलाइन एप्लीकेशन फार जेकेसीई-2025 पर क्लिक करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करके लॉन इन करना होगा और फॉर्म को भरना होगा। यह सब करने के बाद फीस का भुगतान और उसके बाद फोटो एवं सिग्नेचर अप्लोड करना होगा।
मध्य प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में वेकेंसी
लिस्ट में दूसरा नाम मध्य प्रदेश का है जहां कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से कंप्यूटर ऑपरेटर, सोसाइटी मैनेजर और ऑफिसर समेत कई पदों पर 2,076 भर्तियां निकली हैं। ये सभी भर्तियां 38 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के लिए निकली हैं। इनके आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है और 5 फरवरी आखिरी तारीख है।
अब जो युवा अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले apexbankmp.bank.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद जानकारियों को भरना होगा। इतना करने के बाद मांगी गई फीस को भरना और उसके बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
































