ब्लिट्ज ब्यूरो
रायबरेली। रेलवे ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘मेला रेल सेवा’ मोबाइल एप लांच किया है। यह एप मेला अवधि के दौरान यात्रियों के लिए एक स्मार्ट डिजिटल साथी के रूप में काम करेगा, जिसमें ट्रेन की जानकारी से लेकर मेडिकल सहायता और खोया-पाया केंद्र तक की सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। इससे संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रयागराज में तीन जनवरी से माघ मेला चल रहा है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। मेले में जनपद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास व स्नान के लिए जाते हैं। जिले के सभी स्टेशनों और ट्रेनों पर क्यूआर कोड चस्पां किया गया है। इसके जरिए क्यूआर कोड स्कैन करने पर माघ मेला से संबंधित पूरी जानकारी मिल सकेगी।
ये जानकारियां ले सकेंगे यात्री
एप के माध्यम से श्रद्धालु मेला स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल, उनके स्टापेज, सीटों की उपलब्धता और टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
































