ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने की तारीख सामने आ गई है। इसके साथ ही यह तस्वीर भी साफ होने लगी है कि एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट कहां-कहां के लिए उड़ान भरेंगी। पता चला है कि नोएडा एयरपोर्ट से पहले दिन 30 उड़ानें तय की गई हैं। इनमें से तीन उड़ानें इंटरनेशनल होंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से उड़ने वाली पहली फ्लाइट में उन किसानों को भी लखनऊ ले जाया जाएगा जिन्होंने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अपनी जमीनें दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने वाली हैं। बताया गया कि यहां से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स होंगी। ये फ्लाइट्स ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी। इसके लिए लुफ्तांसा और सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ एग्रीमेंट फाइनल हुआ है। पहले दिन 30 उड़ानें भरी जाएंगी। संचालन शुरु होने के 90 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग शुरु हो जाएगी। घरेलू में लखनऊ, मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, देहरादून, हुबली सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू होने की बात सामने आई है। वहीं इनमें बदलाव की भी पूरी संभावना है।
जानकारी के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट से पहली दो उड़ानें लखनऊ के लिए होंगी। कमर्शियल उड़ान वाली पहली दो फ्लाइट में से एक केवल उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। किसानों के इस समर्पण को सम्मान देने के लिए ही यह पहल की गई है। 17 अप्रैल 2025 को उद्घाटन के मौके पर एक फ्लाइट में सीएम समेत अन्य वीआईपी रहेंगे और दूसरी फ्लाइट में केवल किसान रहेंगे। 210 सीट वाली इस फ्लाइट में कौन कौन किसान बैठेंगे इसकी लिस्ट बाद में फाइनल होगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को विमान में बैठाकर लखनऊ तक सैर कराने का निर्णय लिया गया है। प्राधिकरण के एक अधिकारी के अनुसार पहले दिन से 30 में से 25 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो फ्लाइट शामिल हैं। विधायक धीरेंद्र सिंह ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ इस बाबत मुलाकात की और उनका इस ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जेवर के किसानों ने अपनी जमीन दी है। ऐसे में कामर्शियल फ्लाइट शुरू होने पर पहली उड़ान में उनका सफर करना लाजमी है। उन्होंने करीब 210 सीटों के विमान में किसानों को लखनऊ तक सैर कराने की पेशकश की।
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने भी उनकी पेशकश को सराहनीय बताते हुए इस पर अमल करने का वादा किया। वहीं विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को पहली फ्लाइट में लखनऊ तक सफर कराने और वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसपर अधिकारियों ने सहमति दे दी है। इसकी सारी व्यवस्था अधिकारियों को करनी है जिसमें वह पूरा सहयोग देंगे।
रनवे पर ट्रायल 15 नवंबर से शुरू होगा
व्यावसायिक उड़ान के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 15 नवंबर से रनवे का ट्रायल रन शुरू होगा। रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी प्रकार के विमानों को उतारकर टेस्टिंग की जाएगी। एयरपोर्ट पर लगे सर्विलांस सिस्टम और आईएलएस कैलीब्रेशन का एयरक्राफ्ट के जरिए प्रशिक्षण सफल हो चुका है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा, ‘विधायक ने पहली फ्लाइट में जेवर के किसानों को सफर कराने का प्रस्ताव दिया है।