ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। श्रावणी मेले को लेकर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमर कस ली है। सुल्तानगंज और देवघर जाने वालों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा, साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी सुल्तानगंज स्टेशन पर होगा। रेलवे ने मेडिकल, सुरक्षा और गाइडेंस की विशेष व्यवस्था की है। 22 जुलाई से शुरू होकर पूरे सावन मास तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन और कई प्रमुख ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है।
सावन मास के पवित्र श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर के बाबाधाम मंदिर तक लगभग 105 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन और कई प्रमुख ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार 11 जुलाई से 9 अगस्त तक जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल (03480/03479) प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन जमालपुर से सुबह 9:05 बजे रवाना होकर 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। वापसी में 11:15 बजे सुल्तानगंज से चलकर 12:40 बजे जमालपुर लौटेगी।
13 जुलाई से 10 अगस्त तक हर रविवार को जमालपुर-देवघर पैसेंजर स्पेशल (03442/03441) चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 5:10 बजे जमालपुर से रवाना होकर 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी और शाम 3:45 बजे वापस देवघर से चलकर रात 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी। देवघर-गोड्डा पैसेंजर स्पेशल (03444/03443) भी इसी अवधि में प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी, जो सुबह 10:45 बजे देवघर से रवाना होकर दोपहर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में गोड्डा से 1:15 बजे रवाना होकर 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी।
सुल्तानगंज में होगा सावन तक स्टॉपेज
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने गया-कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित कुल 8 प्रमुख ट्रेनों का सुल्तानगंज में दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है।