ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। आबकारी विभाग ने आगामी त्योहार और नए साल को ध्यान में रखते हुए एक निर्णय लिया है। विभाग ने क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानें देर तक खोलने का फैसला किया है। आदेश के मुताबिक, इन मौकों पर एक घंटा देर से शराब की दुकानें बंद होंगी। बता दें कि प्रदेश में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलती हैं।
क्रिसमस और नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। इस तरह 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। आम दिनों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकान खुलती हैं।
आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह की ओर से इस संबंध में 12 दिसंबर को पत्र लिखा गया है जिसको सभी जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी को भेजा गया है।