ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। बिहार सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीएसएससी यानी बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंड इंटर लेवल भर्ती में 10,976 अतिरिक्त पदों को जोड़ा है। 65 विभिन्न विभागों से इंटर स्तरीय पदों के लिए 10976 रिक्तियों की रिक्वेस्ट मिली थी। यानी इस भर्ती (विज्ञापन संख्या 02/2023) में पदों की संख्या को 12199 से बढ़ाकर 23,175 कर दिया गया है।
इसके अलावा नए अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदन की विंडो www.onlinebssc.com पर एक बार फिर से 15 अक्टूबर से खोली जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर तय की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। जो अभ्यर्थी पहले बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल भर्ती में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पहले जिन्होंने आवेदन किया था, वे सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे। यानी उन्हें सभी पदों के लिए आवेदन किया हुआ माना जाएगा। कुल 23175 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 7394 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 23175 वैकेंसी में 10142 पद अनारक्षित हैं। 3212 पद एससी, 219 पद एसटी, 3974 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2562 पिछड़ा वर्ग, 767 पिछड़े वर्गों की महिलाओं और 229 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 27 लाख के करीब है। यानी अब आवेदकों की संख्या और बढ़ेगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 9 वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 में वैकेंसी निकाली थी। पहली इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ था। दूसरी इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया था।
क्या है योग्यता : 12वीं (इंटर) पास। कुछ पदों के लिए इंटर के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग की योग्यता भी मांगी गई है।
कैसे होगा इस भर्ती में चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा।
एग्जाम पैटर्न
– प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित,
मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। पेपर 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।