संजय द्विवेदी
लखनऊ। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील है। सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देकर उन्हें लाभान्वित करने के हर संभव प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया गया था जो सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस आयोजन में प्रदेशभर से आए युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। कुल 16,897 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के ऑफर लेटर मिले हैं।
इस रोजगार मेले में 100 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें 20 से ज्यादा विदेशी कंपनियां भी शामिल रहीं। युवाओं को आकर्षक पैकेज पर नौकरियां दी गईं हैं। रोजगार महाकुंभ का आयोजन श्रम एवं सेवायोजन विभाग और बीसीएस कंसल्टिंग लिमिटेड व अन्य की सहभागिता से किया गया था।
सरकार का लक्ष्य: हर युवा के पास हो रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर युवा किसी न किसी रोजगार से जुड़कर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर तलाश रही है। सलाहकार मुख्यमंत्री के.वी. राजू ने सुझाव दिया कि ऐसे रोजगार मेले हर जिले में आयोजित हों ताकि स्थानीय युवाओं को घर के पास ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
आयोजन सफल रहा
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एम.के.एस. सुंदरम ने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ का लक्ष्य 10 हजार युवाओं को नौकरी देना था लेकिन इससे अधिक सफलता मिली और कुल 16,897 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि अब ऐसे मेले अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि स्थानीय युवाओं को भी फायदा मिले।
महिलाओं को भी प्राथमिकता
एम.के.एस. सुंदरम ने यह भी कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा के स्तर के आधार पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
युवाओं में दिखा उत्साह
रोजगार महाकुंभ के दौरान आईजीपी के सभी सभागारों मर्करी, अर्थ, सैटर्न, नेपच्यून और मार्स हॉल में सुबह से ही युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कंपनियों के स्टॉल पर इंटरव्यू देते समय युवाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह नजर आ रहा था। इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने कहा कि ऐसे मेले युवाओं और कंपनियों के बीच सीधा संवाद का मंच हैं जहां अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी बड़े पैमाने पर रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।