ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। आरआरसी जयपुर ने 1791 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।
रिक्तियों की जानकारी-
– डीआरएम कार्यालय, अजमेरः 440 पद
– डीआरएम कार्यालय, बीकानेरः 482 पद
– डीआरएम कार्यालय, जयपुरः 532 पद
– डीआरएम कार्यालय, जोधपुर-67 पद
– बीटीसी कैरिज, अजमेरः 99 पद बीटीसी nएलओसीओ, अजमेरः 69 पद
– कैरिज वर्कशॉप, बीकानेरः 32 पद
– कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर-70 पद
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता-
1. उम्मीदवार की उम्र 10 दिसंबर तक 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए।
2. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
3. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
4. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
एप्लीकेशन फीस – आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।