ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। ‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर जनता की तरफ से आने वाले सुझावों की संख्या में तेज इजाफा हो रहा है। बुधवार तक 19 लाख सुझाव जनता की तरफ से आ गए थे।
अन्य क्षेत्रों में तेज विकास के साथ ही राज्य की जनता कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण होते देखना चाहती है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एआई, आइओटी (इंटरनेट आफ थिंग्स) जैसे प्रयोग तथा मंडियों का आधुनिकीकरण करने के सुझाव जनता ने दिए हैं। पोर्टल पर जनता की तरफ से आए सुझावों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक सुझाव हैं। विकसित यूपी देखने की चाहत राज्य के युवाओं में अधिक दिख रही है क्योंकि सबसे अधिक सुझाव युवाओं ने ही दिए हैं।
जनता के सुझावों में शिक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और सुधार पर अधिक फोकस हैं। शिक्षा में सुधार के साथ ही नई तकनीक का इस्तेमाल और व्यावसायिक प्रशिक्षण पर अधिक जोर दिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और समाज कल्याण की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर भी बड़ी संख्या में सुझाव आए हैं। सबसे अधिक सुझाव संभल, महाराजगंज और सोनभद्र जैसे जिलों से आए हैं। सुल्तानपुर से आए एक सुझाव में शिक्षा व्यवस्था में विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक तीनों की साझा जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई है। शुरू से ही व्यावसायिक प्रशिक्षण देने व संस्कारों को बढ़ाने वाली शिक्षा देने की व्यवस्था करने पर बल दिया गया है।