ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। महाकुंभ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। साथ ही संगम में स्नान किया।
अक्षय कुमार बोले- मैंने खूब आनंद लिया
संगम में स्नान करने के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा- मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था अच्छी है, बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई। 2019 के कुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है। अक्षय ने कहा- अंबानी और अडाणी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है। कैटरीना ने कहा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है। कैटरीना कैफ ने संतों का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया गया।
– कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया
– 2019 के कुंभ में दिक्कतें थीं, अब व्यवस्था अच्छी: अक्षय
परिवार संग संगम पहुंचीं सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया। सोनाली बेंद्रे ने कहा- महाकुंभ में आकर मुझे अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।
अभिनेत्री रवीना टंडन पहुंचीं महाकुंभ
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा- यह कुंभ 144 साल बाद आया है। मुंबई से हम सभी यहां आए हैं। यह मेरा देश और मेरी मिट्टी है। गंगा मैया और यमुना मैया हमारी है। एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी ने परमार्थ निकेतन के शिविर में चिदानंद सरस्वती और अन्य साधु-संतों संग मुलाकात की।