ब्लिट्ज ब्यूरो
सारंगखेड़ा। नंदुरबार के सारंगखेड़ा के घोड़ा बाजार में एक के बाद एक खास घोड़े आ रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के महेश्वर से आई रुद्राणी नाम की एक घोड़ी भी शामिल है और इस घोड़ी की कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये में है।
इस घोड़ी की मांग पंजाब के एक घोड़ा प्रेमी ने 1 करोड़ 17 लाख में की थी हालांकि, इस घोड़ी के मालिक विजय यादव ने इसे बेचने से इनकार कर दिया अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस घोड़ी में ऐसा क्या खास है कि इसकी कीमत 1 करोड़ 17 लाख रुपये है? रुद्राणी केवल 22 महीने की है। इसकी ऊंचाई 65 इंच से ज़्यादा होने के कारण, यह पूरे घोड़ा बाजार की सबसे लंबी घोड़ी है। इसी वजह से इस खूबसूरत रुद्राणी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
सारंगखेड़ा यात्रा में रुद्राणी घोड़ी शामिल हो गई है।
रुद्राणी का आहार भी भरपूर और पौष्टिक है। रुद्राणी को रोजाना आठ लीटर गाय का दूध, बिसलरी का पानी, गेहूं और चने की भूसी दी जाती है। सुबह-शाम एक-एक घंटे तक उसकी अच्छी मालिश की जाती है। उसके बाद उसे खाने के लिए 100 ग्राम सरसों का तेल दिया जाता है।
सारंगखेड़ा के इस बाजार में करोड़ों के घोड़े मिलते हैं। रुद्राणी घोड़ी सारंगखेड़ा बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। फिर भी, अगर कोई उसे देखना चाहता है, तो उसे एक बार घोड़ा फार्म जाना पड़ेगा।



























