ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले में नए रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। यह 23 गांवों से होकर गुजरते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। आजमगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए जिले के 23 गांवों की करीब 195 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। शहर के बाहर से ही निकल सकेंगे वाहन
आजमगढ़ में इस रिंग रोड के बनने के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। शहर से बाहर की बाहर वाहन निकल सकेंगे और जाम की स्थिति नहीं बनेगी। जिले के ही 23 गांवों से होकर गुजरने वाला यह रिंग रोड पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा।
शुरू में प्लान था कि इस लिंक रोड को आजमगढ़ के उकरौड़ा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाए, पर बाद में बम्होर गांव में इसे कनेक्ट करने की योजना बनी और काम शुरू किया गया।
इस बाईपास को बनाया जाएगा फोरलेन
इस रिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई डीपीआर तैयार करने में लगा है। इसके अलावा प्रदेश में जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, मुंगरा बादशाहपुर, दोहरीघाट राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले शहर के पूर्वी छोर के बाईपास को फोरलेन बनाने की भी योजना है। इसके निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद अब एक कार्यवाही संस्था को डीपीआर बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
सातवें आसमान में पहुंच जाएंगे जमीन के रेट
आजमगढ़ जिले में 23 गांवों से गुजरने वाले इस रिंग रोड के लिए लगभग 195 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। इससे किसानों व भूमालिकों को अच्छा मुआवजा मिलने की संभावना है। इस रिंग रोड पर काम शुरू हो चुका है।
हो चुका सर्वे
एनएचएआई की ओर इस इस रिंग रोड को बनाने के लिए 23 गांवों को चिह्नित कर लिया गया है। सर्वे में इस रिंग रोड के लिए तमोली, जीरकपुर, अबू सैदपुर, खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचागांव, बदरुद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छीत्तमपुर, बैठोली, शाहगढ़, सरायसदी, गौरडीहा आयमा, गौरड़िया खालसा, बलेनाडी, चकदुबे, दौलतपुर , सरदापुर चक, महालिय, बम्हौर, नीबी खुर्द और मोहब्बतपुर को शामिल किया गया है।