ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के तहत मुंबई में हाजी अली इंटरचेंज का छठा हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया। इस इंटरचेंज में कुल आठ हिस्से हैं, जिनमें दो हिस्सों का निर्माण अब भी बाकी है। अधिकारियों के अनुसार, ये हिस्से फरवरी 2025 तक तैयार हो जाएंगे, तब तक इंटरचेंज के नीचे बनने वाली पार्किंग का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।
बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, कोस्टल रोड को वर्ली सी-फेस से जोड़ने वाला दूसरा चरण 26 जनवरी, 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस पुल को वर्ली सी-लिंक से जोड़ने के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया है।
शेष दो यूनिट्स फरवरी तक खुलने की उम्मीद
इंटरचेंज की शेष दो यूनिट्स फरवरी 2025 तक खुलने की उम्मीद है, जब नीचे पार्किंग स्थलों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस बीच, बीएमसी ने 26 जनवरी, 2025 तक कोस्टल रोड के दूसरे चरण को खोलने की योजना बनाई है, जो इसे वर्ली सी फेस से जोड़ेगा, अधिकारियों ने कहा।
डामरीकरण का काम
फिलहाल क्रैश बैरियर लगाने, इलेक्ट्रिक पोल की फिटिंग और सड़क के डामरीकरण का काम चल रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, बीएमसी ने पांच हेक्टेयर में फैले रोड डिवाइडर की सजावट और 15 वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेदारी टाटा पावर को सौंप दी है।
डिवाइडर पर लगेगा बोर्ड
अधिकारियों के अनुसार इस डिवाइडर को कॉरपोरेट कंपनी द्वारा विकसित और मेंटेन किया जाएगा। बीएमसी पॉलिसी के मुताबिक, डिवाइडर पर कंपनी को बोर्ड लगाने की अनुमति दी गई है, जिनमें एक तरफ बीएमसी का लोगो और दूसरी तरफ कंपनी का लोगो होगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति भी ली जा चुकी है।