ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के पर भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारे फिल्म बनाने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक आमिर खान और जूनियर एनटीआर दादा साहेब फाल्के पर आधारित दो अलग-अलग फिल्मों में काम करने जा रहे हैं।
आमिर खान जहां राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म बनाएंगे तो वहीं जूनियर एनटीआर एसएस राजामौली के साथ दादा साहेब फाल्के पर फिल्म बना रहे हैं। खबरों के मुताबिक, आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद इस फिल्म की तैयारी शुरू कर देंगे और अक्टूबर, 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं जूनियर एनटीआर बाहुबली और आरआरआर फेम फिल्ममेकर एसएस राजामौली के साथ दादा साहेब की जिंदगी पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इस बीच दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आमिर खान और राजकुमार हिरानी का ये प्रोजेक्ट मेरे लिए भी सरप्राइज था। उनके असिस्टेंट प्रोड्यूसर हिंदुकुश भारद्वाज, पिछले तीन सालों से मेरे टच में रहे हैं।