ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सीएनएपी यानी कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन सर्विस देश के कुछ इलाकों में शुरू हो गई है। इससे अनजान नंबरों के नाम भी दिखने लगेंगे। जिस वक्त सिम ली गई, उस टाइम जो दस्तावेज जमा कराए गए, उनके आधार पर नाम शो होने लगेगा। सीएनएपी आने के बाद ट्रूकॉलर जैसे एप्स की जरूरत नहीं रहेगी।
अगर आप फोन से ट्रूकॉलर को हटाने वाले हैं, तो पहले ट्रूकॉलर के डेटाबेस से अपनी डिटेल्स डिलीट कर लें। इसके बाद ही फोन से ट्रूकॉलर को हटाएं। ऐसा न करने पर ट्रूकॉलर चलाने वाले दूसरे यूजर्स को आपकी डिटेल्स दिखती रहेंगी। ट्रूकॉलर से अपनी पहचान पूरी तरह से हटाने के लिए जरूरी है कि आप एप के डेटाबेस से अपना डेटा पूरी तरह से हटाएं।
































