ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत और रूस की साझा उपक्रम कंपनी – ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बीते दिनों अग्निवीरों के लिए कंपनी में नौकरी में आरक्षण की घोषणा गई है । ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी भी बन गई है। कंपनी का कहना है कि हम टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की कम से कम 15 प्रतिशत वेकेंसी में अग्निवीरों की भर्ती करने के लिए तैयार हैं। प्रशासनिक और सिक्योरिटी रोल में 50 प्रतिशत वेकेंसी इनके लिए रिजर्व होंगी।
कॉन्ट्रैक्ट से परे भी अग्निवीरों को शामिल करने को तैयार
भारत के लिए सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल बनाने वाली यह कंपनी नियमित कॉन्ट्रैक्ट से परे भी अग्निवीरों को शामिल करने के लिए तैयार है। इसमें उन्हें आउटसोर्सिंग अनुबंधों में भी शामिल किया जाएगा।
अपनी वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए आरक्षित करें
यह कंपनी अपने इंडस्ट्री भागीदारों को भी प्रोत्साहित कर रही है कि वे ब्रह्मोस एयरोस्पेस की आवश्यकताओं से जुड़ी भूमिकाओं में अपने वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत अग्निवीरों के लिए आरक्षित करें।
200 से अधिक इंडस्ट्री भागीदारों को किया जाएगा प्रोत्साहित
ब्रह्मोस के 200 से अधिक इंडस्ट्री भागीदारों को अग्निवीरों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। 2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत, युवा अग्निवीरों को सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती किया जा रहा है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस के सीईओ और एमडी अतुल दिनकर राणे ने बताया कि अग्निवीरों की भर्ती से हमें अतिरिक्त ट्रेनिंग पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
ब्रह्मोस मिसाइल
ब्रह्मोस भारत की तीनों सेनाओं यानी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की सेवा में शामिल एक तेज गति की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो ‘दागो और भूल जाओ’ के सिद्धांत पर युद्ध की स्थिति में दुश्मनों को निशाना बना सकती है। इसकी तेज गति के कारण दुश्मन देश का इससे बच पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसका नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी के नाम को मिलाकर ‘ब्रह्मोस’ रखा गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग की सीसीई परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू कर दी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 1,957 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक आवेदक 18 अक्टूबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें। नोटिफिकेशन के अनुसार पहले इन पदों की संख्या 1,929 थी, जो बाद में बढ़ा दी गई।
आइए अब आपको 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 में निकले पदों के बारे में जानकारी देते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी/वरिष्ठ उप कलेक्टर (बिहार प्रशासनिक सेवा) के 200 पद भरे जाएंगे।
इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) के 136 पद, सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) के 168 पद, विभिन्न विभागों के 174 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा संवर्ग) के 393 पद, राजस्व पदाधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) के 287 पद, आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) के 233 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) के 125 पद, विभिन्न विभागों के 213 पद और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 28 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
योग्यता एवं आवेदन फीस
आपके पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन पत्र जमा करते समय, आपको 200 रुपये का बायोमेट्रिक शुल्क और आवेदन शुल्क देना होगा।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों और बिहार की मूल निवासी महिला उम्मीदवारों और विकलांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 150 रुपये है।
कैसे अप्लाई करें
सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अगर आप पहले से रजिस्टर हैं और आपके पास आयोग के साथ ओटीआर प्रोफाइल है, तो आपको लॉग इन करना होगा।
बीपीएससी लॉग इन करने के बाद आपको परीक्षा का नाम चुनना होगा और फिर आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और भुगतान करना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।































