ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में ईंन्धन से जुड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और जियो बीपी ने करार किया है। इसके लिए एक रणनीतिक समझौते की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाला ईंन्धन और सुविधा प्रदान करना है। यह साझेदारी देश में ऑटो फ्यूल रिटेल का परिदृश्य बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां एक-दूसरे के उत्पादों को अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर उपलब्ध कराएंगी। इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर बेहतर और विविध ईंन्धन विकल्प देना है। इस ईंन्धन में हाई-परफॉर्मेंस पेट्रोल-डीजल से लेकर सीएनजी तक शामिल है।































