ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच इन दिनों चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच बात तलाक तक पहुंच गई है। दोनों एक दूसरे से अलग होने की तैयारी में लगे हैं। इन तमाम रिपोर्ट्स ने फैंस का दिल तोड़ दिया है, लेकिन कपल ने कभी भी अपनी तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इन सबके बीच ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस वजह से तलाक की अफवाहें अब तेज हो गई हैं।
दरअसल ऐश्वर्या राय दुबई के एक इवेंट में शामिल हुईं। इस मौके पर एक्ट्रेस ब्लू और सिल्वर गाउन में कमाल की लगीं। ऐश्वर्या ने इस इवेंट में एक शानदार स्पीच दी, लेकिन लोगों का ध्यान स्टेज पर लगी स्क्रीन पर लिखे ऐश्वर्या राय के नाम पर चला गया। इस नाम को देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऐश्वर्या राय शादी के बाद से ही लगातार अपने नाम के आगे ‘बच्चन’ सरनेम लगा रही हैं। तमाम इवेंट्स में ऐश्वर्या के नाम के आगे बच्चन सरनेम जरूर लगा होता है, लेकिन इस इवेंट में ऐसा नहीं हुआ। इस इवेंट में ऐश्वर्या के नाम के आगे से बच्चन सरनेम हटाया हुआ था, जिसे देख फैंस हैरान हैं। ऐश्वर्या को बच्चन सरनेम के बिना फैंस पहली बार देख रहे हैं। ऐसे में अब फैंस के बीच कपल की तलाक की खबरें तेज हो गई हैं। हालांकि, कुछ फैंस इसे एक गलती के रूप में भी देख रहे हैं, जो इवेंट ऑर्गेनाइजर की तरफ से हो सकती है। अब ऐश्वर्या राय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।