ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी हो चुकी है। एक बार फिर से ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने अपना जलवा बरकरार रखा है और लगातार नौवें साल दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी का खिताब अपने नाम किया है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी हुई, जिसमें पहला स्थान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को मिला है। हालांकि, ब्रिटेन की ज्यादातर यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग खराब हुई है। ऐसा ही कुछ अमेरिका में भी देखने को मिला है।
दरअसल, अमेरिका और ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज इन दिनों कड़े वीजा नियमों और रिसर्च जैसे मुद्दों पर पिछड़ रही हैं, जिसका असर रैंकिंग पर भी पड़ा है। मगर इसके बाद भी अभी भी इन दोनों देशों की यूनिवर्सिटीज ही दुनिया के टॉप 10 संस्थानों की रैंकिंग में शामिल हैं।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सबसे लंबे समय तक पहले पायदान पर रहने वाला संस्थान है। इसने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जो लगातार आठ साल तक दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी रही थी। आइए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग देखते हैं।
टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में ब्रिटेन के सिर्फ तीन संस्थान शामिल हैं, जबकि सात यूनिवर्सिटीज अमेरिका से हैं। टॉप 5 में शामिल बाकी की यूनिवर्सिटीज के मुकाबले ऑक्सफोर्ड का दबदबा इसलिए बरकरार रहा है, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स दुनियाभर में पब्लिश होने वाली रिसर्च में हिस्सा लेते हैं।
अमेरिकी यूनिवर्सिटीज का क्या हाल है?
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका की सबसे टॉप रैंक वाली यूनिवर्सिटी है। दुनियाभर में इसकी रैंकिंग दूसरी है, जो अब तक का इसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसने ये रैंकिंग हासिल करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को पछाड़ा है, जो दूसरे स्थान से खिसककर छठे पर पहुंच गया है। 2010 से अब तक का ये स्टैनफोर्ड का सबसे कम रैंक है। इसकी मुख्य वजह टीचिंग क्वालिटी, रिसर्च के माहौल और अंतरराष्ट्रीय छात्रों का कम होना है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। प्रिंसटन यूनवर्सिटी भी छठे से चौथे नंबर पर आ गई है।
दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज
1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ब्रिटेन
2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
3. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
4. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका
5. कैम्बि्रज यूनिवर्सिटी ब्रिटेन
6. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका
7.कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमेरिका
8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले अमेरिका
9. इंपीरियल कॉलेज लंदन ब्रिटेन
10. येल यूनिवर्सिटी अमेरिका
आईएससी, बेंगलुरु के साथ जयपुर का एमएनआईटी भी शीर्ष 800 में
टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को 251 से 300 के बैंड में रखा गया है। सूची में यह भारत के किसी संस्थान की सबसे बेहतर रैंकिंग है। बीते साल यह दुनिया के टॉप 250 संस्थानों में शामिल था। वहीं, इस सूची में भारत के कई अन्य संस्थाओं ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इसके 401 से 500 के बैंड में अन्ना यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नीकल सांइसेज और शूलोनी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक हैं। इसमें दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी 501 से 600 के बैंड में है। जबकि आईआईटी में सिर्फ आईआईटी इंदौर को ही 501 से 600 के बैंड में जगह मिली है। जयपुर की एमएनआईटी को भी सूची में 601 से 800 के बैंड में जगह दी गई है।
लेकिन, इस सूची में देश के कुछ चर्चित शिक्षा संस्थानों जैसे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी को टॉप 800 में भी जगह नहीं मिली है। इस तरह सूची में भारत के 22 संस्थानों की जगह दी गई है।
दूसरी ओर पाकिस्तान की नौ यूनिवर्सिटीज को दुनिया के टॉप 800 संस्थाओं में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की कायदे आजम यूनिवर्सिटी को इसमें 451 से 500 के बैंड में रखा गया है। 8 ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो टॉप 800 में शामिल हैं।
इस सूची में ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड को नंबर वन और अमरीका के मेसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी एमआइटी को दूसरे नंबर पर रखा गया है। तीसरे नंबर पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को जगह दी गई है।