ब्लिट्ज ब्यूरो
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी पर 800 मीटर लंबा नया पोंटून पुल बनाया जाएगा। यह पुल 20 किलोमीटर के थका देने वाले चक्क र से मुक्ति दिलाएगा। इस पुल के बनने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
कहां बनेगा ये पीपा पुल
ये पुल मीरजापुर में विंध्याचल से हरसिंहपुर तक गंगा नदी पर बनेगा। इस पुल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। यह पुल दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को शास्त्री सेतु के चक्क र से बचाएगा।
कितना लंबा होगा
यह आठ सौ मीटर लंबा होगा। इसके बनने से मीरजापुर व भदोही के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। अभी तक लोग शास्त्री सेतु से होकर ही आते-जाते हैं या फिर उनको विंध्याचल आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था। काफी टाइम लग जाता है और कभी-कभी जाम की समस्या से भी जूझना पड़ता है।
पुल के लिए प्रयागराज से मंगाए गए पीपे
प्रयागराज से पीपे मंगाए गए हैं और एक सप्ताह में निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। उच्च श्रेणी के लोहे के पोंटून इस्तेमाल होंगे। विंध्याचल दर्शन-पूजन करने के लिए जनपद के चील्ह और भदोही तथा प्रयागराज से गोपीगंज के रास्ते जाने वाले दर्शनार्थियों को शास्त्री सेतु से घूमकर आना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र की पहल पर यह परियोजना स्वीकृत हुई है। इसको देखते हुए नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने विंध्याचल से हरसिंहपुर तक पीपा पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। विभागीय अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। इस पर सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।
जल्दी ही शुरू होगा निर्माण
जल्द ही पुल का निर्माण भी शुरू होगा। भले ही यह पुल एक अस्थायी समाधान हो, लेकिन स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा।
































