ब्लिट्ज ब्यूरो
लास एंजेलिस। सीन बेकर के निर्देशन में एक यौन कर्मी के जीवन पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी ‘अनोरा’ को 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत पांच आस्कर पुरस्कार मिले हैं। कान फिल्मोत्सव में भी पाल्म डी’ओर पुरस्कार जीत चुकी ‘अनोरा’ ऐसी यौन कर्मी की कहानी को बयान करती है जिसका विवाह एक रूसी कुलीन वर्ग के युवक के साथ होता है। इस फिल्म को मात्र 60 लाख अमेरिकी डॉलर की लागत से बनाया गया है। ‘अनोरा’ ने ‘विकेड’, ‘ड्यूनः पार्ट टू’, ‘द ब्रूटलिस्ट’, ‘ए कम्प्लीट अननोन’, कॉन्क्लेव, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘निकेल बॉयज़’ और ‘द सब्सटेस’ को हराकर पुरस्कार जीता। व्यक्तिगत रूप से चार ऑस्कर जीतकर बेकर ने वॉल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने 1954 में चार अलग-अलग फिल्मों के लिए ऑस्कर जीता था। बेकर ने डॉल्बी थिएटर के मंच से चिल्लाकर कहा, ‘स्वतंत्र फिल्में अमर रहें!’
‘द ब्रूटलिस्ट’ में दमदार अभिनय
‘द पियानिस्ट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के 22 साल बाद एड्रियन ब्रॉडी ने ‘द ब्रूटलिस्ट’ में दमदार भूमिका निभाकर एक बार फिर यह पुरस्कार अपने नाम किया।
मिकी मैडिसन ने ‘अनोरा’ में अपनशानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। सीन बेकर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन की श्रेणी में भी पुरस्कार जीते। बेकर ने कहा, ‘हमें फिल्मों से प्यार कहां से हुआ? सिनेमाघर से…। फिल्म निर्माता, बड़े पर्दे के लिए फिल्में बनाते रहे।’ उन्होंने कहा, ‘मै यौन कर्मी समुदाय को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपनी कहानियां साझा की।…’
अभिनेत्री जो सलदाना ने 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और किरेन कल्किन ने ‘द रियल पेन’ में दमदार भूमिका निभाकर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता। सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन श्रेणी में ‘फ्लो’ ने पुरस्कार जीता। ‘विकेड’ ने सर्वश्रेष्ठ ‘कॉस्ट्यूम डिजाइन’ और सर्वश्रेष्ठ ‘प्रोडक्शन डिजाइन’ के पुरस्कार अपने नाम किए। सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल का पुरस्कार ‘द सब्स्टेंस’ को मिला। ‘ड्यूनः पार्ट टू’ को ‘विजुअल इफेक्ट्स और ‘साउंड’ दोनों के लिए पुरस्कार मिला। ‘विस्टाविजन’ में फिल्माई गई ‘द ब्रूटलिस्ट’ को उसकी ‘सिनेमैटोग्राफी’ के लिए पुरस्कार मिला। दिल्ली में बनी लघु फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ फिल्म श्रेणी में पुरस्कार हासिल नहीं कर पाई। इस श्रेणी में डच भाषा की ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को पुरस्कृत किया गया है। विक्टोरिया वार्मरडैम ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ की पटकथा लिखी है और इसका निर्देशन भी किया है।
किसको क्या मिला
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- अनोरा (सीन बेकर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-मिकी मैडिसन (अनोरा)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन- सीन बेकर (अनोरा)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री-जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता किरेन कल्किन (द रियल पेन)
सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन- फ्लो
सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयरस्टाइल- द सब्स्टेंस
विजुअल इफेक्ट और साउंड-ड्यूनः पार्ट टू
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
सर्वश्रेष्ठ ‘लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म-आइ एम नॉट ए रोबोट
मेजबान ने हिंदी में अभिवादन से हैरान कर दिया
ऑस्कर 2025 पुरस्कार समारोह को देखने वाले भारतीय दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब मेजबान कॉनन ओ ब्रायन ने हिंदी में उनका अभिवादन किया। इस बार 97वें अकादमी पुरस्कार का भारत में ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर सीधा प्रसारण हुआ। ऑस्कर की पहली बार मेजबानी कर रहे ओ’ब्रायन ने कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय दर्शकों को संबोधित करते हुए हिंदी में कहा, ‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई लोगों ने हिंदी बोलने की कोशिश करने पर ओ’ब्रायन की प्रशंसा की। एक ‘यूजर’ ने कहा, कॉनन ओ’ब्रायन विदेशी भाषा में बोलने के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए ऑस्कर के हकदार है!