ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। योग अब केवल तन-मन की तंदुरुस्ती का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह रोजगार और आय का मजबूत माध्यम भी बन चुका है। एक समय था जब योग को केवल आसन और ध्यान तक सीमित माना जाता था, लेकिन अब यही योग लोगों के लिए करियर और व्यापार के नए अवसर लेकर आ रहा है। अनुमान है कि वर्ष 2030 तक वैश्विक योग बाजार दोगुना होकर 200 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग तनाव, अनिद्रा, मोटापा, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्याओं से परेशान हैं।
ऐसे में योग ने इनसे बचने के लिए एक सरल उपाय के रूप में जगह बनाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ‘फिजिकल एक्टिविटी गाइडलाइंस के अनुसार, योग जैसी हल्की शारीरिक गतिविधियां तनाव कम करने, नींद बेहतर करने और क्रॉनिक बीमारियों (जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा) में लाभकारी होती हैं।
योग शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, दोनों के लिए फायदेमंद है। बीमारियों में दवा पर निर्भरता घटाने में मददगार है यह।
भारत समेत दुनियाभर में तेजी से उभर रहा बाजार
भारत समेत दुनियाभर में योग और वेलनेस का बाजार तेजी से उभर रहा है। वैश्विक स्तर पर यह सेक्टर अरबों डॉलर के बाजार में बदल रहा है, वहीं भारत में भी योग और आयुष उद्योग ने बीते कुछ वर्षों में वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही इससे जुड़े स्टार्टअप्स, वेलनेस टूरिज्म, डिजिटल प्लेटफॉर्म और रोजगार के अवसरों में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।
भारत में आयुष मंत्रालय की पहल से नई उड़ान
– 05 करोड़ से अधिक लोग रोजाना योग कर रहे। 1.5 लाख से अधिक योग शिक्षकों को रोजगार मिला
– 24 से अधिक देशों के साथ एमओयू हुए योग पर, विदेशी मरीजों के लिए योग आधारित उपचार को बढ़ावा देने के लिए ‘हील इन इंडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया गया। इसके साथ ही ‘नेशनल आयुष ग्रिड के जरिए देशभर में योग स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल किया जा रहा है।
दुनिया में प्रमाणित योग शिक्षकों की अनुमानित संख्या
– इंटरनेशनल योग फेडरेशन 2,00,000
– योग अलायंस (अमेरिका) 1,00,000
– यूरोपियन योग यूनियन 50,000
– भारत (आयुष मंत्रालय) 75,000
– अन्य संगठन 1,00,000
एक माह योग से ये संभव
1. ब्लड प्रेशरः 06 फीसदी तक राहत
2. शुगर : 10-12% की गिरावट संभव
3. तनाव : कोर्टिसोल लेवल में 15-20% तक की कमी 4. मोटापा 5-8% की कमी बीएमआई में, पेट की चर्बी 10% तक घटती है
(स्रोत: डब्ल्यूएचओ, जर्नल ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिक डिसॉर्डर) ।
दुनिया में योग बाजार का आकार (अरब डॉलर में)
2019- 76.2 n2023- 107.12
2030- 200.35 वार्षिक वृद्धि दर 9.4%
(स्रोत: अमेरिकी मार्केट रिसर्च और कंसल्टिंग कंपनी ग्रांड वीव रिसर्च का डाटा)
भारत में योग बाजार का आकार (करोड़ रुपये में)
2019- 29,000
2024- 58,500
वार्षिक वृद्धि दर 15%
(स्रोत : फिक्की और आयुष मंत्रालय)































