ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन www.bujhansi.ac.in पर 15 मार्च तक लिए जाएंगे। लगातार तीसरी बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय व उनसे संबद्ध व घटक कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संभावित है। रिजल्ट 25 मई से 30 मई, काउंसलिंग 1 जून से 25 जून और सेशन की शुरुआत 1 जुलाई से हो सकती है।
फीस : यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार 700 रुपये, लेट फीस 1,000 रुपये
अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार- 1,400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये
योग्यता : सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।
एससी व एसटी : कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन।
बीई या गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक। स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे मिलेगा दाखिला
यूपी बीएड एंट्रेस में प्रदर्शन के आधार पर परीक्षार्थियों की रैंक जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में उनकी स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, लिखित परीक्षा में प्राप्तांक, फाइनल स्कोर, पेपर 1 में सही व गलत उत्तर, पेपर 2 में सही व गलत उत्तर, पेपर वाइज टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स मिलेगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि वह काउंसलिंग राउंड में जाने के लिए योग्य है या नहीं। यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 में सफल उम्मीदवारों को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए बीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेना होगा।
फॉर्म कैसे भरें
– सबसे पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी की आधिकारिक वेबसाइट
https://bujhansi.ac.in पर जाएं
– यहां होम पेज पर दिया गया रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
– अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
– आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।
– आवेदन फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
– सबसे पहले बता दें, आवेदन फॉर्म में जो फोटो अपलोड की जानी है, उसका साइज केवल 50 केबी और 100 डीपीआई के फ़ाइल आकार के साथ जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– सिग्नेचर का साइज केवल 50 केबी, जीपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– दाई ं और बाई ं उंगलियों के निशान का साइज 50 केबी का होना चाहिए।
– डेट ऑफ बर्थ के लिए कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट
– आय व जाति प्रमाणपत्र
आधार कार्ड, या सरकार की ओर से जारी अन्य आइडेंटिटी कार्ड
यूपी बीएड जेईई परीक्षा दो पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आयोजित की जाएगी। दोनों पेपर में एमसीक्यू प्रकार के प्रश्न होंगे। छात्रों को प्रत्येक पेपर पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।