ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बीएसएफ की ओर से हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर एवं रेडियो मैकेनिक पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम स ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ इंटरमीडिएट 12 वीं कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो या मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।