ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जॉब अपडेट है। बिहार विधान परिषद सचिवालय की ओर से ड्राइवर या ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अाधिकारिक वेबसाइट vidhanparishad. bihar.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 24 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 9 पद ड्राइवर और 15 पद ऑफिस अटेंडेंट के शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
ड्राइवर पद- मैट्रिक (10वीं) पास या समकक्ष
हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्य साधक ज्ञान
वैध ड्राइविंग लाईसेंस (एल.एम.वी./ एच.एम.वी.) धारक
साइकिल चलाने की क्षमता।
ऑफिस अटेंडेंट – मैट्रिक (10वीं)
पास या समकक्ष
हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का कार्यसाधक ज्ञान
साइकिल चलाने की क्षमता।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।