ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई है। एनपीसीआई अपने ‘नैच’ (एनएसीएच) सिस्टम को अपडेट करने जा रहा है। एनएसीएच का पूरा नाम है नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस। इसके अपडेटेज वर्जन को ‘नैच 3.0’ कहा जाएगा। दावा है कि इस अपडेट के बाद जुलाई महीने से ऑटो पेमेंट और फास्ट हो जाएगा यानी आप जो पैसा नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के लिए देते हैं या फिर बिजली-पानी के बिल ऑटो पेमेंट शेड्यूल करते हैं वो और फटाफट हो जाएंगे। लोगों के अकाउंट में सैलरी भी झट से ट्रांसफर हो सकेगी और ईएमआई चुकाना भी डिजिटली फास्ट हो जाएगा। दावा है कि ‘नैच 3.0’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह हाईटेक सिक्योरिटी नियमों को फॉलो करता है।
क्या है नैच 3.0 सिस्टम
यह भारतीय बैंकों के बीच ट्रांजेक्शन का मजबूत ऑटोमेटेड सिस्टम है। इसी सिस्टम के जरिए आपके अकाउंट में सैलरी, सब्सिडी, पेंशन आदि का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर होता है। साथ ही आप अपना लोन बाकी ऑटो पेमेंट कर पाते हैं। इसी सिस्टम के जरिए आपकी एसआईपी का पैसा भी अकाउंट से कटता है।
‘नैच 3.0 सिस्टम’ में कौन से तकनीकी बदलाव हो रहे
इस तरह के सिस्टमों में जीपीयू यानी ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का बड़ा रोल होता है। नैच के जीपीयू को अपग्रेड किया गया है। इससे यह यूजर्स को ज्यादा फास्ट और सिक्योर एक्सपीरियंस देगा। कहा जा रहा है कि तकनीकी बदलाव के बाद ज्यादा संख्या में पेमेंट हो पाएगी और फास्ट ट्रांसफर होंगे। मीडिया रिपोर्ट कहती है कि लोगों को सेल्फ सर्विस यूजर मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी और बिना बैंक की मदद से वह कई डिजिटल कामों को पूरा कर पाएंगे।
यूजर्स का डेटा रहेगा और सेफ
‘नैच 3.0’ के आने से यूजर्स का डेटा पहले से भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, ‘नैच 3.0’ में डेटा सुरक्षा के साथ ट्रांजेक्शंस को बेहतर करने के लिए एडवांस सिक्योरिटी स्टैंडर्ड लाए गए हैं। इनकी मदद से किसी भी गैरजरूरी एक्सेस को इजाजत नहीं दी जाएगी यानी कोई सिस्टम के साथ गड़बड़ी नहीं कर पाएगा। यूजर का अकाउंट सेफ रखने के लिए उसे मल्टी-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन की सुविधा मिलेगी। कोई भी फाइल प्लेन टेक्स्ट में डाउनलोड नहीं होगी। हर फाइल में एक एन्कि्रप्शन होगा, ताकि आपके लेनदेन की जानकारी किसी और की निगाह में न आने पाए।































