Site icon World's first weekly chronicle of development news

नए साल में बनारस जिले को मिलेंगे 60 बरात घर

Banaras district will get 60 marriage halls in the new year.
ब्लिट्ज ब्यूरो

वाराणसी। गांव में शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्यों के लिए अब शहर में जाने की जरूरत नहीं होगी। अब गांव में ही मामूली दर पर बेहतर लान सरीखा बरात घर मिलेगा। इसमें समस्त सुविधाएं भी होंगी। जिले में कुल 60 बरात घरों का निर्माण हो रहा है। इन बरात घरों पर कुल लगभग 45.36 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
इसमें वित्त पोषित संस्था नार्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड 20 बरात घर, पावर ग्रिड 15 व रूरल इलेक्टि्रफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसीएल) कुल 25 बरात घरों का निर्माण करा रही है। इन संस्थाओं ने अब तक 12.62 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। हालांकि इसमें दो ब्लाक सेवापुरी व काशी विद्यापीठ में एक एक बड़ा बरात घर प्रस्तावित है। इस पर कुल दो करोड 77 लाख रुपये खर्च होने हैं।
समूह के जिम्मे हुआ पहला बरात घर
उप मुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में वाराणसी दौरे के दौरान पंचायतों में निर्मित हो रहे बरात घरों को समूह की महिलाओं से संचालित कराने की बात कही थी। इसी क्रम में वाराणसी में सेवापुरी ब्लाक के अर्जुनपुर गांव में निर्मित बरात घर को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग-एमओयू) ग्राम पंचायत व महिला ग्राम संगठन के मध्य हुआ।
एमओयू के तहत बरात घर का किराया 5100 रुपये तय है। कोई भी व्यक्ति बरात घर ग्राम संगठन से संपर्क कर समस्त मांगलिक कार्य आदि के लिए बुक करा सकेगा। इससे होने वाली आय का 35 प्रतिशत हिस्सा पंचायत के खाते में जाएगी। शेष बरात घर भी समूह की महिलाओं के नाम होगा।
बरात घर निर्माण में ये एजेंसियां कर रही काम
यूपी सिडको, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, विकास प्राधिकरण।

इन ब्लाकों में होना है निर्माण
सेवापुरी 31
आराजीलाइन 20
काशी विद्यापीठ 09

Exit mobile version