ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत की है। बीसीसीआई ने अपनी शिकायत में इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर एशिया कप के सुपर चार चरण मैच के दौरान भड़काऊ इशारे करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समझा जाता है कि बीसीसीआई ने रऊफ और फरहान की शिकायत बुधवार को ही कर दी थी और आईसीसी को ई-मेल कर दिया था। अगर साहिबजादा और रऊफ लिखित में इन आरोपों का खंडन करते हैं तो इस मामले पर आईसीसी सुनवाई कर सकता है। इस स्थिति में इन दोनों खिलाड़ियों को सुनवाई के लिए आईसीसी एलीट पैनल के रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ सकता है।
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाए थे हाथ
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की शुरुआत से पहले ही मामला गर्म चल रहा है। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया था जिसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने मिला था। भारत ने ग्रुप चरण के पहले मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था जो बड़ा विवाद बना था। हालांकि, उस वक्त भी पीसीबी ने आईसीसी से शिकायत की थी, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी थी।
क्या है पूरा मामला?
भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को खेले गए मैच के दौरान माहौल गर्म हो गया था। दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी, इससे उत्साहित भारतीय फैंस लगातार कोहली-कोहली का नारा लगा रहे थे। बाउंड्री पर उस वक्त रऊफ खड़े थे और उन्होंने आपत्तिजनक इशारे किए। इतना ही नहीं, मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बहस भी हुई थी।
पावरप्ले के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में बहस हुई। दरअसल, शाहीन अफरीदी भारत की पारी का चौथा ओवर डालने आए और गिल ने उन पर दो चौके लगाए। इसके बाद शाहीन और गिल के बीच कुछ बहस हुई जिसके बाद गिल ने शाहीन को जाने का इशारा किया। इसके बाद अगला ओवर डालने हारिस रऊफ आए। गिल ने फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़ा जिसके बाद अभिषेक और रऊफ के बीच तीखी बहस होने लगी। मामला बढ़ता देख अंपायर ने बीच बचाव किया।
भारत-पाकिस्तान में फाइनल पहली बार
सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने गुरुवार, 25 सितंबर की रात बांग्लादेश पर 11 रनों से जीत दर्ज कर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ खिताबी मुकाबले का मंच सज चुका है। रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। आज तक कभी एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें नहीं भिड़ी हैं। बता दें, 8 बार भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है, वहीं पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है।